
Hapur House Collapsed : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के रघुनाथपुर खेड़ा गांव में बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की छत गिर गई। इस हादसे में 13 साल का बच्चे मयंक मलबे के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं, छह लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।
राघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की रात यह दर्दनाक हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण मकान की छत गिर गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और परिवार के छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शेखर नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ राघुनाथपुर में रहता है। वह मजदूर हैं।