Happy Birthday Shubman Gill : रेंज रोवर से लेकर महिंद्रा थार तक, जानें शुभमन गिल की कारों का शौक

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल न सिर्फ मैदान पर शानदार प्रदर्शन से बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और कमाई के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। गिल को क्रिकेट जगत का ‘फ्यूचर स्टार’ कहा जाता है और उनकी ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ रही है। आज वह अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ, सैलरी और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।

शुभमन गिल की नेटवर्थ

8 सितंबर 1999 को पंजाब के फजिलका में जन्मे शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। क्रिकेटर बनने की राह में उनके पिता लखविंदर सिंह का बड़ा योगदान रहा। शुरुआती दौर में वे युवा गेंदबाजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा करते थे कि जो भी शुभमन को आउट करेगा, उसे 100 रुपये इनाम देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल की कुल नेट वर्थ लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई की सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है।

बीसीसीआई सैलरी

गिल बीसीसीआई के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं और उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के लिए उन्हें अलग फीस भी मिलती है।

आईपीएल से कमाई

गिल वर्तमान में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2025 सीजन में उन्हें लगभग 16.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

ब्रांड एंडोर्समेंट्स

गिल कई बड़े ब्रांड्स जैसे Nike, CEAT, Gillette और अन्य विज्ञापनों से जुड़े हुए हैं। इन एंडोर्समेंट्स से ही उनकी सालाना कमाई करोड़ों रुपये में पहुंचती है।

आलीशान घर और गाड़ियों का कलेक्शन

गिल का खूबसूरत घर पंजाब के फिरोजपुर में स्थित है, जिसे लकड़ी के मॉडर्न फर्नीचर, आकर्षक सजावट और कलाकृतियों से सजाया गया है। गाड़ियों की बात करें तो उनके पास Range Rover Velar (कीमत लगभग 80 लाख रुपये), Mercedes Benz E350 (कीमत लगभग 90 लाख रुपये) और Mahindra Thar जैसी लग्जरी कारें हैं। खास बात यह है कि थार उन्हें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें