
Happy Birthday Sachin Tendulkar : 24 अप्रैल 1973 को विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर का मुंबई में जन्म हुआ। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माना जाता है। सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके हैं।
सन् 1989 में पाकिस्तान के कराची के मैदान से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में दर्जनों ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए जो अबतक नहीं टूटे। उन्होंने टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 14 वर्ष की आयु में खेला था। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए क्रिकेट से संन्यास लिया।