पानीपत मंदिर में हनुमान जी का चांदी का मुकुट चोरी

पानीपत थर्मल कालोनी के मंदिर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और हनुमान जी का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना मतलौडा में दी गई शिकायत में मंदिर प्रबंधन कमेटी ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को पानीपत थर्मल कालोनी स्थित गीता मंदिर में माता रानी का कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान जब हनुमान जी की मूर्ति की तरफ देखा तो उनके सिर से चांदी का मुकुट जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था, वह गायब मिला। मुकुट की कीमत लगभग 90 हजार थी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर साफ नजर आ रहा है जिसकी पहचान सुंदर नगर निवासी महेश छोकर के रूप में हुई है। थाना मतलौडा एसएचओ ने बताया कि थर्मल कालोनी स्थित गीता मंदिर में चोरी की शिकायत आई है। मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर