
बरेली। सूर्य के पृथ्वी के नजदीक आ जाने के कारण गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है। इस गर्मी की मार में ठंडा जल और वितरण कर राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह ठंडे जल और शरबत का वितरण किया गया।
बड़े मंगलवार को अधिकांश मंदिरों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। सिविल लाइन में खत्री महासभा श्यामगंज में साइन मंदिर द्वारा मॉडल टाउन में श्री हरि मंदिर द्वारा स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर द्वारा राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। साईं मंदिर के महंत सुशील पाठक ने खास मुलाकात में बताया कि जून के महीने में ठंडे जल और शरबत का वितरण करने का खास महत्व है।
उनका मानना है कि मंगलवार को हनुमान जी की आराधना कर राहगीरों की प्यास बुझा कर जीवन में सुख का अनुभव किया जा सकता है। शरबत वितरण करने में खत्री सभा के अनुपम कपूर, हरि कपूर, सौरभ मल्होत्रा, विशाल कपूर, साईं मंदिर के सुशील पाठक, कैलाश जलन, विजय जायसवाल, भगवान दास, विजय कुमार, राजेश अग्रवाल, श्री हरि मंदिर के सतीश खट्टर, रवि छाबड़ा, गोविंद तनेजा, स्टेडियम रोड हनुमान मंदिर के अर्जुन सिंह, गोपाल शर्मा, रमेश गौतम, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।










