हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालते नजर आए एसपी संकल्प शर्मा

लखीमपुर खीरी। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लखीमपुर खीरी नगर से गुलरीपुरवा ओयल स्थित हनुमान मंदिर तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु जय श्रीराम और बजरंगबली के गगनभेदी नारों के साथ भावभक्ति में लीन नजर आए।

शोभायात्रा को सकुशल एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए खीरी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। यात्रा मार्ग को पांच सेक्टरों में बांटा गया, जहां हर सेक्टर की निगरानी के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने स्वयं सुबह से ही मोर्चा संभालते हुए खीरी शहर से लेकर गुलरीपुरवा ओयल तक के पूरे मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और शांति बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिले में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए पुलिस हर समय मुस्तैद है।

शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान व प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और जयकारों से सजे इस आयोजन ने नगरवासियों को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

पुलिस की चुस्त व्यवस्था और श्रृद्धालुओं की सहभागिता के चलते शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत