झांसी : मोंठ में लोन विवाद का शांतिपूर्ण निपटारा, दोनों पक्षों में हुआ आपसी समझौता

झांसी : मोंठ थाना क्षेत्र में एक महिला और प्राइवेट माइक्रोफाइनेंस कंपनी के बीच लोन की किश्तों को लेकर हुआ विवाद शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया है। मामले की थाना मोंठ पुलिस द्वारा की गई जांच के अनुसार, महिला ने उक्त कंपनी से ऋण लिया था, जिसकी कुल 9 किश्तें उसने स्वयं समय पर जमा की थीं। शेष 2 किश्तें महिला ने अपने गांव के एक अन्य व्यक्ति को जमा करने के लिए दी थीं, लेकिन उसने कंपनी में वह राशि जमा नहीं की।

किश्तों की इसी गड़बड़ी को लेकर 28 जुलाई को महिला कंपनी के कार्यालय पहुंची थी, जहां कुछ कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला को जबरदस्ती कंपनी कार्यालय में बैठाए जाने जैसे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

मोंठ पुलिस के अनुसार, अब दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई है और दोनों ने लिखित रूप से थाने में राजीनामा प्रस्तुत किया है। मौके पर स्थिति अब पूरी तरह से शांत है और किसी भी प्रकार का विवाद नहीं रह गया है।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल