शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल! ठेका बंद कराने की मांग

हमरीपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिलाओं ने शराब बिक्री करने वाले ठेकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सड़क जाम कर शराब ठेकों के खिलाफ विरोध जताया।

मौदहा कोतवाली इलाके के पढ़ोरी गांव में विरोध प्रदर्शन कर रहीं इस दौरान महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। महिलाओं ने ठेका बंद कराने की मांग की। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कराया। पुलिस ने महिलाओं से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

महिलाओं का कहना है कि नशे की लत से गांव के कई लोगों की हो मौत चुकी हैं। गांव में शराब पीने की तल से एक युवक की मौत हुई है। शराब पीकर देर शाम युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें