हमीरपुर : जहरीले सांपों से खेलते युवक का वीडियो वायरल

सुमेरपुर, हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बेहद जहरीले सांपों के साथ खेलते दिखाई दे रहा है। वह एक साथ दो सांपों को पकड़कर डिब्बे में डालने का प्रयास कर रहा है, लेकिन दोनों फुर्तीले सांप उसके लाख प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं। दोनों के बीच काफी देर तक जद्दोजहद होती दिखाई देती है। इसके बाद वह सांपों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखने का प्रयास करता है। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों सांप मानो आपस में खेल रहे हों, जबकि आसपास खड़े लोग इस कारनामे से डरे हुए हैं।

कौन है यह व्यक्ति
वीडियो इंटरनेट मीडिया में जैसे ही ट्रेंड हुआ, लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे और इस व्यक्ति का नाम जानने की जिज्ञासा बढ़ गई। भास्कर संवाददाता द्वारा इसकी पड़ताल करने पर पता चला कि यह व्यक्ति सुमेरपुर कस्बे का ही रहने वाला है। उसका नाम अभय प्रताप सिंह है। अभय सर्प मित्र हैं और सांप पकड़ने की प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। यह कार्य वह पूरी सावधानी के साथ करता है और लोगों की सूचना पर उनके पास सांप पकड़ने जाता है। रेस्क्यू के बाद वह सांपों को जंगल में सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देता है। इस वीडियो में भी अभय सुमेरपुर के ही एक घर में सांप निकालने की सूचना पर पहुंचे थे, और उसी समय किसी ने उनका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें