
- थाना सुमेरपुर के नारायणपुर स्थित इलायची होटल के पास हुआ हादसा
Hamirpur : हमीरपुर में नारायणपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय एक ऑटो रिक्शा सामने से आ रहे ट्रक के बीच में जा घुसा। हादसे में ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सवारियों से भरी ऑटो में बैठे 5 लोग घायल हो गए। जिनको राहगीरों और पुलिस की मदद से आनन–फानन में इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।
गुरुवार को सवारियों से भरा ऑटो रिक्शा हमीरपुर से थाना सुमेरपुर स्थित बाजार जा रहा था। नारायणपुर स्थित इलायची होटल के पास ट्रक से ओवरटेकिंग के दौरान एकाएक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना में ऑटो चालक संदीप निषाद पुत्र शिवकुमार उम्र 32 वर्ष, भीम पुत्र राममिलन उम्र लगभग 35 वर्ष, अरविंद पुत्र लल्लू उम्र लगभग 46 वर्ष, निवासीगण पारा, शिरडा, जनपद हमीरपुर, घायल हो गए।
सुमेरपुर थाना प्रभारी के अनुसार घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल हमीरपुर इलाज के लिए भेजा गया। दुर्घटना में सम्मिलित ट्रकों एवं ऑटो को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू रूप से बहाल करा दिया गया। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।