Hamirpur : स्वदेशी मेला बना लोगों की पहली पसंद, दूर-दूर से आए उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

  • मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोग जमकर उठा रहे लुत्फ
  • मैदान में लगाए गए झूले और गेम बच्चों को कर रहे आकर्षित

Hamirpur : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्वदेशी मेले का आगाज किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ छोटे उद्योग में महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है। हमीरपुर में 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेले की शुरुआत हो चुकी है। चौरादेवी मैदान में लगे इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

मेले का मुख्य आकर्षण दूर-दूर से आए खास उत्पादों की दुकानें और शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम हैं। मेले में कई प्रकार के गेम और झूले बच्चों को लुभा रहे हैं। जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त रवि वर्मा ने बताया कि आकर्षक स्वदेशी मेले में हर व्यक्ति दुकान लगाना चाहता है। सभी को निःशुल्क जगह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाजार मिल रहा है।

खास बात यह है कि यह स्वदेशी मेला बुनकरों के साथ-साथ महिलाओं को भी स्वावलंबी बना रहा है। बुंदेलखंड की प्रतिभा को न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे भारत में पहचान मिल रही है। इस मेले में झांसी तक से लोग अपने हैंडमेड उत्पाद लेकर आए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं। मेले में आने वाली भीड़ से साफ जाहिर हो रहा है कि स्वदेशी ही लोगों की पहली पसंद है। उपायुक्त ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लोगों से इससे जुड़ने की अपील की जा रही है।

अधिक संख्या में पहुंच रहे लोग:

दिवाली के अवसर पर आयोजित स्वदेशी मेले में बड़ी संख्या में खरीददार पहुंच रहे हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए मेले का समय दोपहर 3 बजे से रखा गया है। इसमें जिले के अलावा अन्य जिलों से भी दुकानें आई हैं। विभिन्न प्रकार के उत्पाद ही लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। जैसे-जैसे दिवाली नज़दीक आ रही है, खरीददारों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वदेशी चीजें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कंफर्म किया रिश्ता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें