हमीरपुर : ‘रन फॉर यूनिटी’ में राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश, शपथ लेकर देश की रक्षा का दिलाया भरोसा

हमीरपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राजकीय स्टेडियम पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली। उपस्थित बच्चों के साथ अन्य लोगों ने देश को एक सूत्र में पिरोने और रक्षा करने का संदेश देते हुए शपथ ली।

जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। रन फॉर यूनिटी का प्रारंभ राजकीय स्टेडियम से होकर हमीरपुर सदर के प्रमुख मार्गों से किया गया। पूरे मार्ग में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात की प्रभावी व्यवस्था की।

छात्र-छात्राओं के साथ नागरिकों ने हाथों में तिरंगा एवं पटेल जी के चित्र लेकर राष्ट्र की एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान की जानकारी दी और राष्ट्रीय एकता के प्रति सभी को संकल्पित किया।

उन्होंने कहा कि पटेल जी के विचार आज भी देश को जोड़ने और मजबूत बनाने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में पुलिस लाइन, कोतवाली सदर के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक के बल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें