
हमीरपुर : ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर लिखा था, भीख नहीं, अधिकार चाहिए, हमीरपुर रोड चाहिए। साथ ही जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर डीएम घनश्याम मीना की गाड़ी को रोककर ज्ञापन सौंपा।
मौदहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गऊघाट छानी के परसदवा डेरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि आजादी के बाद से अभी तक उनके गांव में सड़क नहीं बनी, जिससे उन्हें आने-जाने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में कोई साधन ग्राम छानी से मजरा परसदवा डेरा तक नहीं पहुँच पाता। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई गंभीर मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुँचने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार ज्ञापन और आंदोलन किए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सड़क की स्थिति और बदतर हो गई है। उन्होंने बताया कि 2019 में हुए विधानसभा के उपचुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में सड़क बनवाने का वादा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया था, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।
ग्रामीणों ने महज तीन किमी लंबी सड़क के निर्माण की मांग की है और मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान राजेंद्र कुमार, रघुवीर प्रसाद, गया प्रसाद, कृष्ण कुमार, छोटेलाल, रामदुलारे, शिवकुमार, सुदामा, अमित, मुन्नी देवी, बच्चू, राम अवतार, राम कुमारी, रेखा, रामकली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी