हमीरपुर : आरओ/एआरओ प्रार भिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 63% अभ्यर्थी रहे गैरहाज़िर

हमीरपुर जिले में रविवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा 15 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई। कुल 6,528 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 2,379 ने परीक्षा दी, जबकि 4,149 अनुपस्थित रहे।

व्यवस्थाएँ

  • परीक्षा संचालन के लिए 3 जोनल, 15 सेक्टर और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।
  • केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे पेपर शुरू हुआ; प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई।
  • जिलाधिकारी घनश्याम मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने लगातार निरीक्षण कर शांति‑व्यवस्था सुनिश्चित की।

उपस्थिति का हाल (चंद प्रमुख केंद्र)

केंद्रनिर्धारित अभ्यर्थीउपस्थितअनुपस्थित
सुमेरपुर – राजकीय महाविद्यालय480141339
सुमेरपुर – अजय मेमोरियल इंटर कॉलेज384120264
मौदहा – गांधी इंटर कॉलेज480202278
मौदहा – नेशनल इंटर कॉलेज480183297
बिवार – भस्मानंद इंटर कॉलेज480179301

अन्य सभी केंद्रों पर भी उपस्थिति लगभग इसी अनुपात में रही, जिस कारण कुल अनुपस्थिति दर 63 % से अधिक रही। प्रशासन के अनुसार परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल