हमीरपुर : इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरा यात्री, गार्ड और लोको पायलट ने बचाई जान

हमीरपुर। इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक यात्री झटका लगने से ट्रेन के नीचे गिरकर घायल हो गया। लोगों का शोर शराबा सुन गार्ड ने ट्रेन रुकवाई और घायल की मदद के लिए ट्रेन को तीन किमी तक रिवर्स चलाया। लोको पायलट ने घायल युवक को अपने केबिन में बैठाकर सुमेरपुर स्टेशन पहुंचाया जहां से उसे एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बांदा जनपद के चहितारा गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा (40) अपनी पत्नी सीमा, पुत्र अर्पित व अयांश के साथ सुमेरपुर निवासी बहन गीता के यहां जा रहे थे।
जैसे ही ट्रेन रागौल स्टेशन से निकली तभी कुछ दूरी तय करने के बाद सुरेंद्र के ट्रेन से गिरने पर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर गार्ड ने लोको पायलट को घटना की जानकारी देकर ट्रेन को रुकवा दिया। और मानवता की मिशाल पेश करते हुए घायल को लाने के लिए ट्रेन को लगभग तीन किमी तक रिवर्स चलाया। घायल को लेकर लोको पायलट अपने केबिन में बैठाकर सुमेरपुर स्टेशन पहुंचा। जहां से उसे एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

टॉयलेट गया था सुरेंद्र उसी समय हुई घटना –
घायल सुरेंद्र की पत्नी सीमा ने बताया कि मौदहा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद पति टॉयलेट गए थे। दरवाजे के पास झटका लगने से नीचे गिर गए तो यात्रियों ने शोर मचाया था। वहीं भरुआ सुमेरपुर के स्टेशन मास्टर अमानउद्दीन ने बताया कि चलती ट्रेन से सुरेन्द्र वर्मा (41) के नीचे गिरने की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग ने घायल को बचाने के लिए यह फैसला तत्काल लिया था। इसीलिए ट्रेन घायल को लेने के लिए ट्रेन बैक कराई गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें