Hamirpur : सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Hamirpur : जिले के कलौलीतीर गांव में सड़क किनारे 18 वर्षीय युवक का अज्ञात शव पड़ा मिला है, जिसके हाथ और सीने में चोट के निशान हैं। कपड़े फटे हुए हैं। सूचना पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

बुधवार सुबह कलौलीतीर गांव में सड़क किनारे 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख एकाएक ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद वह जांच में जुट गई है। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के कपड़े फटे हुए थे, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे किसी ने घसीटा है। शरीर में चोट के निशान देखकर लोग जंगली जानवरों द्वारा खाने का भी अनुमान लगा रहे हैं। एक्सीडेंट की संभावना भी जताई जा रही है।

इस संबंध में कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसे में हुई मौत प्रतीत होती है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें