
Hamirpur : सरीला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास की सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जालौन के सुनौटा गांव निवासी चंद्रशेखर निषाद अपने भाई के साले संतराम के घर मुस्कुरा थाना क्षेत्र के शिवनी गांव में भोज कार्यक्रम में गए थे। लौटते समय ममना पावर हाउस के पास एक मोड़ पर सुबह करीब 11:30 बजे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली एक तरफ होकर पलट गई। घटना का मुख्य कारण चालक का नशे में होना बताया जा रहा है।
सरीला सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। हादसे में जमुना दास 55 वर्ष, पुत्र छत्रपाल, निवासी टीकर, जालौन, फुला 65 वर्ष, पुत्र झुग्गा, निवासी कुरौना, जालौन, ब्रजभान 66 वर्ष, पुत्र बारेलाल, निवासी टीकर, जालौन, खिट्टू 45 वर्ष, पत्नी रमइया, निवासी कुरौना, जालौन और मट्टी 50 वर्ष, पत्नी राजपाल, निवासी चंडौत, थाना जरिया, हमीरपुर घायल हो गए।
चिकित्सकों ने फुला और जमुना दास को प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित