
- बाल पकड़कर कई बार दरवाजे की चौखट में सर पटकता रहा बेरहम नाती
- चंद पैसों के लिए लाठी से अनगिनत वार कर कर दी दादी की हत्या
Hamirpur : हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी नाती ने नशा पूरा करने के लिए अपनी ही दादी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने घर के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर इस घटना को अंजाम दिया। शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर लाठी से तबतक वार करता रहा जबतक 70 वर्षीय दादी की जान नहीं निकल गई। मौके पर ही बुजुर्ग दादी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कुरारा ब्लॉक के वार्ड नंबर 11 में मृतका स्व. धर्मदास अहिरवार की पत्नी आशारानी परिवार के साथ रहती थीं। रविवार देर रात 11:30 बजे उनका नाती विशाल उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने गया था। नशे की लत से परेशान विशाल की दादी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसपर वह एकाएक हमलावर हो गया। पैसे न मिलने पर विशाल ने पहले दादी आशारानी के बाल पकड़कर उन्हें कई बार दरवाजे की चौखट पर पटका, जिससे वह बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद आरोपित ने लाठी से उन पर ताबड़तोड़ अनगिनत वार किए, जिससे आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई।
शराबी नाती ने परिवार वालों को कमरे में कर दिया था बंद :
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपित विशाल ने अपने पिता, भाई और अन्य घर के सदस्यों को सोते समय कमरे में बंद कर दिया था, ताकि वे चीख-पुकार सुनकर बाहर न आ सकें।वहीं शोर सुनकर भागे पड़ोसियों ने देखा तो हक्काबक्का रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपित विशाल को तुरंत हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।