
हमीरपुर : सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल अपने बड़े पुत्र अजय राज सिंह चंदेल के अंतिम संस्कार को लेकर न्यायालय से 72 घंटे की पैरोल मिलने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान चंदेल समर्थकों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक व्यक्त किया।
बता दें कि अशोक सिंह चंदेल एक बार सांसद और चार बार विधायक रहे हैं। 26 जनवरी 1997 को मुख्यालय में हुए सामूहिक हत्याकांड में उन्हें निचली अदालत से बरी होने के बाद वर्ष 2019 में हाईकोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से चंदेल आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं। चंदेल के दो पुत्रों में बड़े पुत्र अजय राज सिंह चंदेल 40 किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, जिनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की रात इलाज के दौरान अजय राज की लखनऊ में मृत्यु हो गई।
पुत्र की मृत्यु की खबर मिलते ही पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल के परिजनों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा से मुलाकात की। आवश्यक दस्तावेज पूरे करने पर जिलाधिकारी ने 72 घंटे की पैरोल स्वीकृत कर दी। पैरोल स्वीकृत होने के बाद बुधवार को पूर्व सांसद पुत्र अजय राज के अंतिम संस्कार के लिए कानपुर पहुंचे, जहाँ चंदेल के समर्थकों ने भी अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल
महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस