हमीरपुर : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री किट में मिले फटे पुराने कपड़े, काटा हंगामा

हमीरपुर : शहर के मेरापुर निवासी बाढ़ पीड़ितों को स्वयंसेवी संस्था गूंज के सहयोग से वितरित की गई राहत सामग्री किट में फटे-पुराने कपड़े मिले। आक्रोशित पीड़ितों ने शनिवार को फटे-पुराने कपड़े लेकर तहसील परिसर में हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राशन किट में सामग्री के साथ उन्हें फटे-पुराने कपड़े दिए जा रहे हैं। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित संस्था एनजीओ के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सदर तहसील के मेरापुर मुहाल के बाढ़ पीड़ितों को चौरा देवी प्रांगण में सृजन एक सोच ब्रांच राठ की संस्था गूंज द्वारा बाढ़ राहत किट वितरित की गई थी। राहत किट में सामग्री के साथ फटे-पुराने कपड़े निकलने पर लोगों ने इसे सरकारी राहत किट मानकर शनिवार को तहसील परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। जिस पर सदर एसडीएम के.डी. शर्मा ने सभी को समझाया कि उक्त सामग्री स्वयंसेवी संस्था द्वारा वितरित की जा रही है, जिसका तहसील से कोई संबंध नहीं है। साथ ही सभी शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया कि प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराकर नियमानुसार जो भी सरकारी सहायता होगी, वह उपलब्ध कराई जाएगी।

आपदा प्रबंधन अनुभाग के आपदा विशेषज्ञ एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उक्त राहत किट एवं अन्य सामग्री का वितरण स्वयंसेवी संस्था एनजीओ द्वारा बाढ़ पीड़ितों को किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित संस्था एनजीओ के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त वितरण राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें