Hamirpur : खेत में पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाते समय मिट्टी का टीला धसने से किसान की मौत

Hamirpur : जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र में एक किसान की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई। दुर्जन 65 वर्ष के थे, गऊघाट छानी गांव के रहने वाला थे। मौके पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि दुर्जन रविवार को पानी निकासी के लिए मेड बनाने को खेत गया था। खुदाई करते समय मिट्टी का विशाल टीला अचानक धंस गया और वह उसके नीचे दब गया। रात तक जब दुर्जन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार सुबह जब एक बार फिर तलाश की जा रही थी, इसी दौरान एक गड्ढे के पास उसकी चप्पलें मिलीं। खुदाई की गई तो मिट्टी के टीले के नीचे उसका शव दबा मिला। परिजनों ने बताया कि खेत से पानी निकासी के लिए खुदाई करते समय मेड का टीला दुर्जन पर गिर गया जिससे यह हादसा हो गया।

खेती कर जीवनयापन करता था किसान : मृतक दुर्जन किसानी कर अपने परिवार को चलाता था।दुर्जन के पास 12 बीघा खेत था जिसकी उपज से खर्च चलता था। दो बेटे और एक बेटी हैं, जो विवाहित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें