
- 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
Hamirpur : जिले में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अब प्रशिक्षित स्वयंसेवक हर समय उपलब्ध रहेंगे। आगजनी, बाढ़, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओं में ये स्वयंसेवक लोगों को राहत पहुंचाने में सक्षम होंगे। इसके लिए “50 आपदा मित्र” तैयार किए जा रहे हैं। सभी की ट्रेनिंग लखनऊ में होगी।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 50 स्वयंसेवकों की बस को लखनऊ के लिए रवाना किया। सभी को राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय, लखनऊ में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्वयंसेवकों को आगजनी, बाढ़, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव और राहत कार्यों की तकनीकें सिखाएगा।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशिक्षण के बाद ये युवा जिले में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय, आपदा मित्र संगठन के प्रतिनिधि ऋषभ देव और मुबीन अहमद भी मौजूद रहे।










