Hamirpur : स्वामी प्रसाद मौर्या को दिखाए काले झण्डे, लगे मुर्दाबाद के नारे

Hamirpur : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को बड़े चौराहे पर काले झण्डे दिखाते हुए कुछ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस लगातार युवाओं को हटाने की कोशिश करती रही।

अपनी विवादित भाषा के लिए प्रसिद्ध पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या एक कार्यक्रम में शामिल हाेने मौदहा कस्बा आए थे, जिसके चलते नेशनल हाईवे पर स्थित बड़े चौराहे पर आशीष सिंह, बसंत सोनी, प्रमोद सोनी, अनूप सिंह सहित लगभग 24 युवाओं ने काले झण्डे दिखाते हुए न सिर्फ विरोध जताया बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राईम चंद्र शेखर गौतम सहित पुलिस बल युवाओं को हटाते रहें।

बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम को लेकर उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें