
हमीरपुर : स्कूल जा रही कक्षा 6 की छात्रा को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। लड़की के बदमाशों से भिड़ जाने और हल्ला मचाने पर वे उल्टे पैर भाग निकले। स्थानीय लोग भी पकड़ने को दौड़े, लेकिन बाइक से आए बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को बदमाशों के कोई प्रमाण नहीं मिले, जिसके बाद वह घटना की गहनता से पड़ताल में जुट गई है।
छात्रा कस्बे के धर्मेश्वर बाबा से सरकारी कन्या पाठशाला में पढ़ने जा रही थी। छात्रा और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना गोस मंडी के पास की है। बदमाश नकाबपोश थे और दोनों ने साधू का भेष बना रखा था। पीछे से आकर उन्होंने सीधे छात्रा की कलाई पकड़ ली और बाइक में जबरन बैठाने लगे। इतने में ही छात्रा ने तेजी से हाथ झटककर धक्का दे दिया और चिल्लाने लगी।
बताया गया कि आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण दौड़े, तो दोनों मौका देखकर फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की, लेकिन उसे कोई सबूत नहीं मिले। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए, लेकिन पुलिस को बाइक से कोई आता-जाता नहीं दिखा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पड़ताल जारी है, और अगर ऐसा हुआ है, तो बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/
महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/