Hamirpur : दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हमीरपुर में अलर्ट, एसपी दीक्षा शर्मा ने लगाई फील्डिंग

  • अपर एसपी, सीओ और सभी थाना प्रभारियों ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
  • रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड में लोगों से पूछताछ, आईडी चेकिंग जारी

Hamirpur : दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की धमक से पूरे यूपी के साथ हमीरपुर में भी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। एसपी दीक्षा शर्मा ने कमान संभालते हुए अपर एसपी, सीओ के साथ थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान में लगा दिया गया है।

दिल्ली में सोमवार को देर शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद हमीरपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। एसपी, अपर एसपी और कोतवाल ने फोर्स के साथ हमीरपुर के होटल और रेस्टोरेंट में पर चेकिंग की इस दौरान लोगों के आधार, आई कार्ड चेक किए गए। मौदहा और राघौल स्टेशन पर भी एसपी दीक्षा शर्मा ने सघन चेकिंग की, लोगों से अहम जानकारियां जुटाई।

अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता ने शहर के होटल, लाज, माल व रोडवेज बस स्टैंड समेत अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में रुके लोगों की आईडी चेक की गई। हमीरपुर में कोतवाल राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड, बसों में सवार यात्रियों के बैग चेक किए गए और उनके आईडी कार्ड भी जांचें गए।

होटलों में ठहरे बाहरी लोगों के आईडी कार्ड चेक किए गए। फिलहाल चेकिंग में पुलिस को कोई भी संदिग्ध नही मिला। इस चेकिंग से खलबली मच गई। इसी तरह से मौदहा, राठ, सुमेरपुर, कुरारा समेत अन्य स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें