Hamirpur : तीर्थ यात्रियों से भरी मिनी बस काेहरे के चलते ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत

  • तीर्थयात्री बनारस होते हुए जा रहे थे उज्जैन

Hamirpur : हमीरपुर जिले के जरिय़ा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तीर्थयात्रियों को लेकर चित्रकूट से उज्जैन जा रही टूरिस्ट बस ट्रक के पीछे घुस गई जिससे बस में सवार गुजरात की दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं कई अन्य़ तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गुजरात के आनंद जिला निवासी जगदीश भाई ने बताया कि वह अपनी पत्नी गीता बेन और दोनों पुत्र रवि सचिन के अलावा अपनी समधन दिव्या बहन और अन्य परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिनी बस से धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। बताया कि उन्हें विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर वाराणसी होते हुए उज्जैन जाना था। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को घने कोहरे के कारण अचानक उनकी तेज रफ्तार मिनी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनकी पत्नी गीता बेन और समधन दिव्या बेन पत्नी नवीन भाई निवासी जिला खेड़ा गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हाेंने बताया कि हादसे में अन्य कोई घायल नहीं हुआ है। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रक के पीछे टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई है। बताया कि शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें