
- गांव के बीच से मौरंग खदान का रास्ता, लंबे समय से चल रहा विरोध
- परेशानी झेल रहे ग्रामीण, रास्ता बदले जाने की कर रहे हैं मांग
Hamirpur : हमीरपुर के चिकासी बेंदा में मौरंग की खदान चलाने में की जा रही अनदेखी घातक साबित हो रही है। गांव के बीच से बने खदान के रस्ते से होकर मौरंग लेते जाते समय एक डंपर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जो देखते ही देखते आग का गोला बन गया। इस दौरान हुए धमाके की वजह से पास में स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना में खलासी झुलस गया, ड्राइवर भी घायल हो गया है। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायल खलासी को अस्पताल पहुंचाया गया है।
थानाक्षेत्र चिकासी के इछौरा बेंदा में मौरंग खदान का संचालन शुरू हो गया है। जिसमें मौरंग लेने के लिए रोजाना सैकड़ों ट्रक जा रहे हैं। खदान वाले रास्ते में पानी का छिड़काव न होने के कारण उड़ने वाली धूल से गांव वालों का जीना मुहाल है। इस रस्ते में हाइटेंशन लाइन भी पड़ती है। मंगलवार को डंपर मौरंग लेते जाते समय इसकी चपेट में आ गया।
ग्रामीणों का आरोप कोई नहीं ले रहा संज्ञान :
मौरंग खदान के रस्ते से गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। वर्षों से इसको बदले जाने की मांग कर रहे हैं। रमेश यादव के अनुसार दिन रात उड़ने वाली धूल घरों के अंदर तक जाती है। जिसके कारण बच्चों को जुखाम बना रहता है। गांव में दमा खांसी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। लोग हर तरह से परेशान हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। लोड ट्रकों के संचालन से हर समय सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस समस्या को लेकर लोग सड़क में जाम लगाए हुए थे। इसी दौरान वहां से निकला एक 18 चक्का डंपर भी आया।
जिसे जाम लगाए युवक ने पीछे करने को कहा। जिस पर चालक ने डंपर पीछे किया और उतरकर जाम लगाए युवक को समझाने लगा। इसी दौरान डंपर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन चालू हो गई और डंपर उसकी चपेट में आ गया। डंपर के अंदर बैठा 30 वर्षीय खलासी इसरार मोहम्मद निवासी लखनऊ आग की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर सरीला सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है सभी का कहना है कि रास्ता नहीं बदला गया तो आगे आंदोलन करेंगे।