हमीरपुर : तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछलकर दूर गिरे बाइक सवार दंपति, पत्नी की मौत

हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इससे दंपति उछलकर दूर गिरे। जिससे घटना स्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है। अचानक हुए हादसे से मृतक के घर कोहराम मच गया है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाली कार को बरामद कर लिया है। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास मौदहा कोतवाली के मदारपुर गांव निवासी कदीरा अपनी पत्नी शहाना बानो के साथ मौदहा कस्बे अमरूद और खोया बेचने आ रहा था। दंपति की बाइक जैसे ही मदारपुर मोड़ से कानपुर-सागर हाईवे पर आई वैसे ही महोबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दंपति उछलकर दूर गिरे। घटना स्थल पर ही शहाना बानो ने दम तोड़ दिया।

जबकि कदीरा को गंभीर चोटे आई है। दोनों को एंबुलेंस में लादकर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शहाना बानो को मृत घोषित कर दिया। इससे मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार बरामद कर ली है।

यह भी पढ़े : अयोध्या में ‘भगवा’ लिख रहा इतिहास! राम जन्मभूमि में पीएम मोदी कुछ ही देर में फहराएंगे भगवा ध्वज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें