
- मार्च महीने को लेकर आदर्श नगरपालिका महराजगंज कार्यालय में अजब-गजब का माहौल, फरियादियों की नहीं सुनी जा रही है बात
- देश के पीएम और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान भी बेअसर, निर्धारित समय में भी नहीं हो रही सुनवाई
महराजगंज। कहने के लिए आदर्श नगर पालिका महराजगंज सुर्खियों में शुमार है। बैनरों और पोस्टरों में लगे स्लोगनों से सुसज्जित अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र की छंटा देखते ही बनती है। कार्यालय में सजी बीआईपी कुर्सियों पर बैठना हर किसी के लिए आसान नहीं है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अंदर से कुछ और बाहर से कुछ वाली कहावत सटीक बैठती है। तभी तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान भी ईओ के आगे बेअसर साबित हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो इनके कार्यालय में सिर्फ ठेकेदारों को ही खासा तहजीब दी जा रही है। जबकि फरियादियों की बात कोई सुनने की दरकार है। ईओ कार्यालय में लगे स्लोगन इनके कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है। पीएम और सीएम का सख्त निर्देश है कि सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ईओ स्तर की हर समस्याएं निस्तारण प्रमुखता से होनी चाहिए। लेकिन यहां फरियादियों की बात सुनना, तो दूर ईओ साहब! किसी फरियादी से मिलना भी मुनासिब नहीं समझते। इससे लगता है कि इनका नाता फरियादियों से दूर दूर तक नहीं है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर पालिका कार्यालय में खासकर ठेकेदारों को ही तवज्जो दी जाती है। जबकि पत्रकारों और फरियादियों को ईओ साहब से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। शिकायतें मिलने पर मंगलवार को दैनिक भास्कर की टीम ने आदर्श नगरपालिका कार्यालय का पड़ताल की। तहकीकात में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। इस दौरान ईओ साहब की कुर्सी खाली थी। सामने कुर्सियां पर दर्जन भर फरियादी बेसब्री से अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा का इंतजार कर रहे थे।
कोई जलनिकास की समस्या को लेकर परेशान था, तो कोई सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। सरोजनी नगर के मिट्ठू, शास्त्री नगर के राजेश, पिपरदेउरा के संदीप ने बताया कि मकान के पास से नाली गुजरी है। इस नाली की सफाई नहीं की जाती। बदबू इस कदर है कि घर में रहना मुश्किल हो रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर एक सप्ताह से दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन हर बार एक ही जबाब मिलता है कि ईओ साहब काफी व्यस्त हैं। बाद में आइएगा। हनुमानगढ़ी चौराहा से आए निवास ने बताया कि दो दिनों से अपनी समस्या लेकर आ रहा हूं। लेकिन साहब से मुलाकात नहीं हो पा रहा है।
ईओ साहब नहीं उठाते फोन –
आदर्श नगरपालिका महराजगंज के ईओ साहब के फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते। किसी भी समस्या को लेकर अगर नगरवासी उनके नम्बर पर फ़ोन करते हैं तो ज्यादातर फोन ईओ साहब नहीं उठाते। लोगों का दबी जुबान से आम चर्चा है कि साहब मोबाइल में जिसका नम्बर फीड होता है उन्हीं का फोन साहब उठाते है।इस बात की तहकीकात करने के लिए दैनिक भास्कर ने उनके मोबाइल नंबर 8218188989 व 8189078427 में लगातार अलग अलग नम्बरों से फोन किया। लेकिन ईओ साहब ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
चर्चाओं में शुमार है नपा का गोपनीय कक्ष –
आदर्श नगरपालिका महराजगंज के कार्यालय में गोपनीय कक्ष चर्चाओं में शुमार है। सूत्र बताते हैं कि यहां ठेकेदार से साहब को मिलने रहस्यमय ठौर है। इस कमरे में सिर्फ ठेकेदार अथवा खास व्यक्ति ही पहुंच सकता है। नपा कार्यालय में गोपनीय कक्ष में अधिकांश समय ईओ और ठिकेदार की मीटिंग होती रहती है। जिससे फरियादियों का ईओ से मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होती है।












