
पानीपत : पानीपत में शनिवार को एक महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है और महिला के चेहरे व सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी हुई है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।












