Haldwani : निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस

हल्द्वानी : गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की आवाज गूंजेगी। यहां शूटर्स दो लाख से 3.50 लाख रुपये तक की पिस्टल से निशानेबाजी करेंगे।

ज्ञात हो कि हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में शूटर्स के लिए 10 मीटर, 25 मीटर व 50 मीटर की शूटिंग रेंज उपलब्ध है। इसमें 10 मीटर की इंडोर व दोनों की रेंज आउटडोर में बनी है।

जिला नैनीताल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलाक कालाकोटी के अनुसार शूटिंग रेंज में 10 मीटर में खिलाड़ी मोरनी कंपनी की .177 केलिबर, 25 मीटर में आस्ट्रिया की स्टेयर कंपनी की पिस्टल और 50 मीटर में जर्मनी निर्मित .22 केलियर वाली राइफल से निशानेयाजी करेंगे।

कालाकोटी ने बताया कि देश में निशानेबाजी में अभी इन्हीं कंपनियों के वेपन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शूटिंग का प्रशिक्षण कैंप आज से शुरू होगा। प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण होते रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप