
हल्द्वानी : सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। जब-जब कांग्रेस चुनाव हारती है, वह कभी ईवीएम को दोष देती है तो कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है। सीएम ने कहा कि कोई भी आरोप लगा सकता है, लेकिन उसके लिए प्रमाण होना जरूरी है। देश की जनता भी कांग्रेस के इन हथकंडों को अच्छी तरह समझ चुकी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से मिले सहयोग और राज्य के संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जिम्मेदारियां तय होंगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।