जम्मू-कश्मीर की हज और उमराह कंपनियाँ श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए सीधी उड़ानों की माँग

श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर हज और उमराह कंपनी एसोसिएशन ने भारत सरकार से तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है ताकि आव्रजन प्रक्रिया नई दिल्ली के बजाय घाटी में ही पूरी की जा सके।

यह माँग एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान रखी गई जो शनिवार को एसकेआईसीसी श्रीनगर में आयोजित हुई। बैठक के बाद हज से संबंधित मामलों पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें सांसद राहुला मेहदी, विधायक फारूक अहमद शाह और शेख खुर्शीद के साथ-साथ मुफ्ती नज़ीर कासमी सहित प्रमुख इस्लामी विद्वान शामिल हुए।

प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर के हज और उमराह के इच्छुक लोगों के लिए यात्रा संबंधी कठिनाइयों को कम करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से तीर्थयात्रियों को भेजने की मौजूदा व्यवस्था न केवल रसद संबंधी कठिनाइयों का कारण बनती है बल्कि यात्रियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ भी डालती है।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद राहुला मेहदी ने टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों से तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने उन्हें अनावश्यक विवादों में न फँसने के प्रति आगाह किया और धार्मिक यात्रा की पवित्रता की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया।

एसोसिएशन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हज और उमराह पूरी तरह से धार्मिक दायित्व हैं और इसलिए इन्हें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और अन्य करों से मुक्त रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा से जुड़ी सेवाओं पर कर लगाना अनुचित है और इससे तीर्थयात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।

चर्चा के दौरान, प्रतिभागियों ने जम्मू-कश्मीर से प्रस्थान करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु अधिक पारदर्शी तंत्र, एयरलाइनों के साथ बेहतर समन्वय और बेहतर बुनियादी ढाँचे की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया।

एसोसिएशन ने कहा कि वह जल्द ही केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर इन माँगों को दोहराएगा और शीघ्र कार्रवाई का आग्रह करेगा।

यह भी पढ़े : Maharashtra Politics : महिला IPS से अजीत पवार ने मांगी माफी, पोस्ट भी किया डिलीट; मांगा था शैक्षिक व जाति प्रमाण पत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें