
राजस्थान के सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज दो दिन में सुलझा ली है। चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतका की हत्या किसी बाहरी शख्स ने नहीं की, बल्कि उनकी हम उम्र पड़ोसन सहेली ने आपसी मनमुटाव के चलते गला दबाकर की थी। आरोपी महिला ने घटना के बाद लूट का नाटक भी रचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि 8 जनवरी को सूचना मिली कि असावा गांव में एक महिला की लाश घर में पड़ी है और सामान अस्त-व्यस्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 65 साल की कान्ता देवी रावल का शव उनके कमरे में पाया। मृतका के देवर विष्णु कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी भाभी कान्ता देवी अकेले रहकर पानीपुरी और किराने का काम करती थीं।
जांच में सामने आया कि मृतका और उसकी पड़ोसन मधुदेवी रावल के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था। पुलिस ने जब मधुदेवी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 7 जनवरी को उसने कान्ता देवी के घर जाकर गला घोंटकर हत्या की और शव को कमरे में डालकर चोरी का शक दिखाने के लिए सामान बिखेर दिया। मृतका के गहने और आभूषण भी उसने अपने साथ ले लिए।
पुलिस ने आरोपी 65 वर्षीय मधुदेवी रावल को 10 जनवरी को उसके घर से गिरफ्तार किया और मामले की आगे की जांच जारी है।















