क्या फेल हो चुके थे प्लेन के दोनों इंजन? फ्लाइट सिमुलेटर पर जांच से तह तक पहुंचने की कवायद

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को दो हफ्ते से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन हादसे की असली वजह अब भी जांच का विषय बनी हुई है। इस बीच, जांचकर्ताओं ने हादसे के कारणों को समझने के लिए फ्लाइट सिमुलेटर की मदद ली है।

क्या सामने आया सिमुलेटर जांच में?

एयर इंडिया के अनुभवी पायलटों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने फ्लाइट सिमुलेटर में उस स्थिति को दोहराने की कोशिश की, जैसी दुर्घटना के समय बताई जा रही थी। इस सिमुलेशन में यह संकेत मिले हैं कि शायद दोनों इंजन फेल हो गए थे, जिससे विमान पर कंट्रोल पूरी तरह से खो गया और हादसा हुआ।

क्या होता है फ्लाइट सिमुलेटर?

फ्लाइट सिमुलेटर एक विशेष प्रकार की मशीन या सॉफ्टवेयर आधारित सिस्टम होता है, जो विमान उड़ान की परिस्थितियों को वर्चुअली तैयार करता है। यह असली विमान की तरह ही काम करता है, जिसमें उड़ान भरने, कंट्रोल करने और आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है।

इसमें निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं होती हैं:

  • एयरक्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम की हूबहू नकल
  • फ्लाइट डायनामिक्स यानी उड़ान के दौरान बदलने वाली भौतिक स्थितियों का अनुकरण
  • मौसम, टेक-ऑफ, लैंडिंग और खराबी जैसी स्थितियों को भी इसमें दोहराया जा सकता है

इसका इस्तेमाल सिर्फ पायलट ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि एयरक्राफ्ट डिज़ाइन, टेक्निकल रिसर्च और दुर्घटना विश्लेषण में भी किया जाता है।

हादसे की जांच अब भी जारी

फिलहाल, सिमुलेटर से मिले शुरुआती संकेतों के आधार पर जांचकर्ताओं का मानना है कि यह हादसा तकनीकी खामी, खासतौर पर इंजन फेलियर का परिणाम हो सकता है। हालांकि, फाइनल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें