
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया और बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में कांवड़ियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। कार सवार लोग भी हादसे में घायल हैं। मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस ने घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी अनुसार हादसा गिरवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। पुलिस बताया कि मंगलवार देर रात शीतला माता मंदिर तिराहा पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों के समूह को कुचल दिया। हादसे के बाद कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में पूरन पुत्र गिरवर बंजारा, रमेश पुत्र नरसिंह बंजारा, दिनेश पुत्र बेताल बंजारा और धर्मेंद्र की मौत हो गई, जबकि हरगोविंद बाबागोसाइ और प्रह्लाद घायल हो गए।
जिस कार ने कांवड़ियों को टक्कर मारी, करीब 100 फीट तक घसीटती हुई गड्ढे में जा गिरी। एक युवक की लाश कार के नीचे से कुचली हुई निकली। पुलिसकर्मियों ने जब कार को पलटा तब युवक की लाश निकली। कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाल कर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि कार की रफ्तार करीब 140 किमी प्रति घंटे थी। इसी दौरान कार की टायर फटने से अनियंत्रित होकर कांवड़ियों को कुचलती हुई गड्ढे में जा गिरी।