
ग्वालियर : नववर्ष के मद्देनज़र शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सख्त निगरानी की जा रही है और हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ग्वालियर में इस अभियान की कमान खुद आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल संभाल रही हैं। वे शहर की सड़कों पर उतरकर वाहनों की जांच कर रही हैं, जहां उनके साथ सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद है। चेकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, तेज आवाज वाले हॉर्न और गोली जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक पर सख्त कार्रवाई की गई।
इसी दौरान कंपू थाना क्षेत्र के शीतला शाह चौराहे पर एक कार को रोका गया, जिस पर पूरी तरह ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। जांच में कार के अंदर एक भारी डंडा भी मिला। जब आईपीएस अनु बेनीवाल ने चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए तो कार चालक ने खुद को एक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए रसूख दिखाने की कोशिश की। इस पर आईपीएस अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा, “तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हों, चालान तो होगा ही।”
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आईपीएस अनु बेनीवाल की सख्ती और निष्पक्ष कार्रवाई की जमकर सराहना कर रहे हैं।















