भारत की शिकायत लेकर UNSC पहुंचे पाकिस्तान को गुटेरेस ने आतंकवाद पर लगाई कड़ी फटकार

पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बंद कमरे में बैठक बुलाई गई थी। पाकिस्तान ने इस बैठक का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर मुद्दे को उठाने और भारत के खिलाफ आरोप लगाने के लिए किया।

हालांकि, UNSC के सदस्यों ने पाकिस्तान से कठिन सवाल पूछे और “झूठे झंडे” की कहानी को खारिज कर दिया। बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, जिससे पाकिस्तान की फजीहत हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम हमले के बाद चरम पर है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत पर लौटने का आग्रह किया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान ने इस बढ़ते तनाव को लेकर UNSC से बंद कमरे में बैठक बुलाने का अनुरोध किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की थी, इसे वर्षों में “सबसे अधिक” और “खतरनाक मोड़ पर पहुंच रहा” बताया था।

UNSC की बैठक में पाकिस्तान को कड़ी फटकार

बैठक सुरक्षा परिषद के मुख्य कक्ष में नहीं, बल्कि उसके बगल के ‘कंसल्टेशन रूम’ में हुई, जहां आमतौर पर बंद कमरे में गोपनीय बातचीत होती है। पाकिस्तान ने इस बैठक का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए किया। UNSC के सदस्यों ने पाकिस्तान से कठिन सवाल पूछे, जैसे कि पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा की संभावित संलिप्तता। सदस्यों ने पाकिस्तान की “झूठे झंडे” की कहानी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, न तो कोई रिजॉल्यूशन आया और न ही कोई बयान सामने आया।

पाकिस्तान बोला- बैठक सफल रही

पाकिस्तान ने दावा किया कि बैठक उनके “अधिकतर उद्देश्यों को पूरा करने” में सफल रही। पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि कई सुरक्षा परिषद के सदस्य इस बात पर सहमत थे कि सभी मुद्दों को शांति से हल किया जाना चाहिए। इफ्तिखार ने आरोप लगाया कि भारत के “एकतरफा और गैरकानूनी” कदम और सैन्य जमावड़े ने तनाव को बढ़ाया है। उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को एकतरफा निलंबित करने के फैसले को भी गंभीरता से उठाया। पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया।

भारत ने कहा- इस बैठक से नहीं निकलेगा ठोस नतीजा

भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इस बैठक से किसी “ठोस नतीजे” की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मंच का इस्तेमाल करके केवल ‘धारणाएं गढ़ने’ की कोशिश कर रहा है, जिसका भारत उचित जवाब देगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिक्रिया:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी सूरत में कबूल नहीं है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने, सैन्य टकराव से बचने और बातचीत की राह पर लौटने का आग्रह किया।

सिंधु जल संधि का मुद्दा

पाकिस्तान ने बैठक में भारत द्वारा सिंधु जल संधि को एकतरफा निलंबित करने के फैसले को उठाया। पाकिस्तान ने इसे “सीधी आक्रामकता” और निम्न प्रवाही देशों के लिए ख़तरा बताया। यह संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में बनी थी और युद्धों के दौरान भी बरकरार रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें