गुरुग्राम के प्रवीण त्यागी बने भाजपा सहयोग मंच के प्रदेशाध्यक्ष

गुरुग्राम : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण त्यागी को भाजपा सहयोग मंच का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने की।

प्रवीण त्यागी ने अपने मनोनयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत तमाम नेताओं का आभार जताया है।

भाजपा ने हरियाणा में संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए प्रवीण त्यागी को ये जिम्मेदारी सौंपी हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं की सिफारिश पर केंद्रीय नेतृत्व ने यह नियुक्ति की है। प्रवीण त्यागी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं और पार्टी के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें संगठनात्मक अनुभव के साथ-साथ सामाजिक वर्गों से बेहतर संवाद के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में भाजपा सहयोग मंच राज्य के अलग-अलग वर्गों को पार्टी से जोड़ने में नई दिशा देगा।

ये भी पढ़े – ISRO को झटका : PSLV-C61 मिशन तीसरे चरण में हुआ फेल

गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव निवासी प्रवीण त्यागी इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। वह रेलवे सलाहकार समिति और सांसद निधि कोष के सदस्य रहे। वर्तमान में अखिल भारतीय ब्रहम ऋषि महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर