गुरुग्राम: दो सौ झुग्गियां जलकर हुई खाक

  • बसई चौक के पास हुआ हादसा

गुरुग्राम। शनिवार की सुबह छह बजे यहां बसई चौक के पास झोंपडिय़ों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 200 झोंपडिय़ों में फैल गई। इनमें रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। उनका सारा सामान आग से जलकर राख हो गया। फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बसई चौक के पास करीब 200 झोंपडिय़ां बनी हुई हैं। इनमें काफी संख्या में लोग रह रहे हैं। उन्होंने झोंपडिय़ों के अंदर ही कपड़े की दुकानें भी बना रखी हैं। शनिवार की सुबह करीब छह बजे इन झोंपडिय़ों में अचानक आग लग गई। जब तक लोग संभल पाते, आगे सभी झोंपडिय़ों में फैल गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। सूचना पाकर विभिन्न दमकल केंद्रों से गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची। एक के बाद एक गई गाडिय़ों से पानी की बौछारें डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। इस आग में लोगों का सारा घरेलू सामान और उनके द्वारा बेचे जाने वाले कपड़े भी जलकर राख हो गए। अपनी मेहनत, मजदूरी का सामान जलते देख महिलाएं, बच्चे बिलखते नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई