
गुरुग्राम। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए गुरु ग्राम यातायात पुलिस ने अब कमर कस ली है। विकास कुमार अरोड़ा आईपीएस, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सत्यपाल यादव एचपीएस की देखरेख में यातायात निरीक्षक नीरज, कुमार जोनल अधिकारी रामकिशन, यातायात पुलिस कर्मचारियों, जीएमडीए और आरएसओ टीम की सहायता से खुशबू चौक रेड लाईट से पहले 02 रोड़ की 06 जगहों पर Rumble Strip लगवाई गई। उल्लेखनीय है कि खुशबू चौक पर आए दिन सड़क हादसा हो जाता था। जिस पर यातायात पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने अध्ययन किया और उच्च अधिकारियों, आर एसओ टीम जीएमडीए अधिकारियों को इस बारे सचेत किया। सभी लोगों के निष्कर्ष के बाद यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने जीएमडीए अधिकारियों से संपर्क करके लोगों की सुरक्षा दृष्टि में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए खुशबू चौक पर रम्बल स्ट्रिप लगवाने के लिए आग्रह किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए दिनांक 02.04.2025 को नाथूपुर की ओर से खुशबू चौक की ओर जाते समय रेड लाईट से पहले और सोमवार की रात दिनांक 07.04.2025 को आयानगर बार्डर से गुरुग्राम ओर जाने वाले इन दोनों रोड़ पर कुल 06 जगहों पर रम्बल स्ट्रिप जीएमडीए
की सहायता से लगवाई गई। खुशबू चौक पर इन दोनों रोड़ पर 06 जगह रम्बल स्ट्रिप लगवाने के बाद अब न केवल सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा, बल्कि लोगों को होने वाली जान व माल की हानि से भी बचाया जा सकेगा। यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रंबल स्ट्रिप को खुशबू चौक पर चारों ओर लगाने का भी आग्रह किया है, ताकि सड़क हादसों पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके।