गुरुग्राम: बस स्टैंड व एमजी रोड पर आवारागर्दी के लिए खड़ी संदिग्ध लड़कियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • रात्रि के समय विशेष चैकिंग अभियान चलाकर आवारागर्दी के लिए खड़ी होने वाली लड़कियों/महिलाओं को किया गया डिटेन
  • संलिप्तता पाए जाने पर होटल मालिकों के खिलाफ भी Immoral traffic act के तहत दर्ज की जाएगी FIR

गुरुग्राम । बुधवार को बस स्टैंड और एमजी रोड पर संदिग्ध लड़कियों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया है। करण गोयल एचपीएस, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम, थाना प्रबंधक शहर, महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम, प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, प्रबंधक थाना फेज-2, गुरुग्राम, दुर्गा शक्ति टीम, SIS व प्रबंधक महिला थाना सैक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा आवारागर्दी/देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाले पुरुषों/लड़कियों/महिलाओं को चेक करने के लिए एमजी रोड व बस स्टैंड क्षेत्र पर चेकिंग की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र व एमजी रोड पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की गई तथा वहां पर खड़े हुए लड़कों/लड़कियों/महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 23 लड़कियों/महिलाओं को पुलिस टीमों द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा काबू की गई महिलाओं/लड़कियों को आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। उपरोक्त गतिविधियों में शामिल होने वाले पुरुषों/लड़कियों/महिलाओं के इन स्थानों पर खड़े होने से वहां पर आसपास में काम करने वाले लोगों, आने-जाने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा ऐसे स्थान पर मनचलों की तादाद भी बढ़ने लगती है, जिससे सामाजिक माहौल खराब होता है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने तथा आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। करण गोयल एचपीएस ,पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार से खड़ी महिलाओं/युवतियों को शरण देने वाले होटल/रेस्टोरेंट/गेस्ट हाउस संचालकों को, अवैध रूप से इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित रहने वाले होटल/रेस्टोरेंट/गेस्ट हाउस संचालकों को तथा महिलाओं/युवतियों से गलत काम करवाने वाले होटल/रेस्टोरेंट/गेस्ट हाउस संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इन होटल/रेस्टोरेंट/गेस्ट हाउस को सीज किया जाएगा तथा उनके खिलाफ अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर