
गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र स्थित गुढ़ाना गांव में रविवार रात लाठी और रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, गुढ़ाना गांव की सीमा में आशियाकी गांव के एक व्यक्ति ने भूमि किराए पर लेकर सूअर फार्म बनाया हुआ था। रविवार रात करीब नौ बजे फार्म में आशियाकी गांव के दो लोग और गुढ़ाना गांव के कई लोग बैठे थे। इसी दौरान मामूली बात पर कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
झगड़े में मंजीत नामक युवक घायल हो गया। बाद में मंजीत और रितेश को उनके परिजन घर ले गए। रात करीब 11 बजे मंजीत ने बाहर शोर सुना और मुख्य सड़क पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि गांव के कृष, दीपांशु, काकू, विकास, विक्रांत और 10–12 अन्य लोग डंडे और रॉड से रितेश पर हमला कर रहे हैं।
रितेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर काफी दूर तक खून के निशान मिले, जिससे अनुमान है कि रितेश ने बचने के लिए भागने की कोशिश की होगी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पटौदी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि रात 11 बजे रितेश दोबारा सड़क पर कैसे पहुंचा।
ये भी पढ़े – बलूचिस्तान के मस्तुंग में हादसा, 6 डिब्बे पटरी से उतरे