Gurugram : हरियाणा यूथ कांग्रेस ने बस स्टैंड पर चलाया ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’

Gurugram : गुरुग्राम में हरियाणा यूथ कांग्रेस की ओर से बुधवार को बस स्टैंड पर ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ चलाया गया। जिसमें प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर मतदाता सूची में हो रही कथित धांधली, नाम काटने और गलत तरीके से नाम जोड़ने जैसे मामलों की जांच की मांग की।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि पिछले 11 साल में बीजेपी सरकार ने गुरुकमल जैसा आलीशान दफ्तर तो खड़ा कर दिया, लेकिन बस स्टैंड का बदहाली सुधारने का ध्यान नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। कहीं हजारों लोगों के नाम लिस्ट से गायब हैं, तो कहीं ऐसे लोगों के नाम जुड़ गए, जो यहां रहते ही नहीं। यह लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ है और इसकी जांच होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें