Gurugram : गुरुग्राम में कहासुनी के बाद क्लर्क की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम : स्थानीय पुलिस ने 38 वर्षीय व्यक्ति की चोटें मारकर हत्या करके वाले आरोपी को गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी है। हत्या के आरोपी ने राह चलते 38 वर्षीय क्लर्क को आपसी कहासुनी में बैसाखी से मुंह व सिर पर चोटें मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी उसका मोबाइल लेकर भाग गया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि मृतक का मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है।

22 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर-7 की पुलिस टीम को आउटर रोड सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची। वहां पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफ.एस.एल., डॉग स्क्वायड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया।

मोर्चरी में मृतक व्यक्ति के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा कि उसका लडक़ा कुमार गौरव सिंह (38 वर्ष) निवासी गांव नगला मधुकर, जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान में गांव कांकरौला स्थित गुजरात एनसीआर ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लर्क की नौकरी करता था। 23 अक्टूबर को कम्पनी के अकाउंटेंट ने फोन करके बताया कि गौरव 21/22 अक्टूबर की रात को खाना खाने आउटर रोड सेक्टर-7 गया था। वहां अज्ञात लोगों द्वारा चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।

पिता ने मोर्चरी पहुंचकर की मृतक बेटे की पहचान

पिता ने 24 अक्टूबर को मोर्चरी पहुंचकर अपने बेटे की पहचान की। उसके सिर पर मुंह पर चोटें लगी थी। मृतक के पीडि़त पिता ने शिकायत देकर हत्या के आरोपियों को पकडऩे की मांग की। अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम व पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर-7 की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को काबू किया। पुलिस ने उसे कांकरौला-भांगरौला रोड पर कट के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान अजय उर्फ भुवानी (उम्र-34 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी गांव भरवाड़ा, जिला महोबा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। 21/22 अक्टूबर को जब वह काम करके आउटर रोड सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर से जा रहा था तो रोड के पास कुमार गौरव बैठा हुआ था। गौरव ने उसे कहा कि इतनी रात को कहां से आ रहे हो। इस बात पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। आरोपी अजय ने आगे बताया कि उसने अपने हाथ में ले रखी बैसाखी कुमार गौरव के सिर पर मारी। उसके जेब से मोबाईल फोन व पर्स लेकर भाग गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें