गुरुग्राम : बिना नंबर प्लेट वाले 3123 वाहनों के चालान

गुरुग्राम : बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर गुरुग्राम पुलिस ने शिकंजा कसा है। बीते माह यानी मार्च-2025 में बिना नम्बर प्लेट वाले 3123 वाहन चालकों के चालान काटे गए। चालान काटकर 21 लाख 73 हजार 500 रुपयों का जुर्माना ठोंका गया। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विरेंद्र विज की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। एक मार्च से 31 मार्च 2025 तक चालान का डाटा सांझा करते हुए यातायात पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि इस बीच बिना नम्बर प्लेट के 3123 चालान किए गए। इन पर 21 लाख 73 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात का संचालन सुगम, व्यवस्थित व सुरक्षित करने के उद्देश्य से यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उपरोक्त कार्यवाही की गई है। सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहन ना चलाएं। यदि सभी वाहन चालक एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाएंगे तो पुलिस को शरारती/अपराधी तत्व को पकडऩे में सहायता होगी। अपराधिक, असामाजिक तत्वों को इसका फायदा नहीं मिल जाएगा। एचएसआरपी नम्बर प्लेट का प्रयोग करने से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अपराधी/शरारती तत्वों पर आसानी से नकेल कसी जा सकेगी। गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर