Gurugram : डॉक्टरों के बोर्ड ने एयर होस्टेस का किया मेडिकल, जताया डिजिटल रेप का शक

गुरुग्राम : मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप मामले में सोमवार को बंगाल की एयर होस्टेस की दोबारा मेडिकल जांच कराई गई। सीएमओ डा. अलका सिंह ने बताया कि डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में डिजिटल रेप का शक जताया है। पीड़िता का मेडिकल करने के लिए डाक्टरों का बोर्ड बनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को सारी रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि एयर होस्टेस एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में है। पीड़िता को ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम भेजा गया था। ट्रेनिंग के दौरान एयर होस्टेस के पानी में डूबने से तबियत खराब हो गई तब उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब एयर होस्टेस की ट्रेनिंग बंद हो गई है। डिजिटल रेप मामले में एयर होस्टेस ने दो नर्सों पर भी शक जताया था, पुलिस ने उन नर्सों से भी पूछताछ की है, फिलहाल पुलिस ने अभी नर्सों को क्लीन चिट नहीं दी है और ना ही आरोपी बनाया है।

आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद जो खुलासा हुआ उससे मालूम हुआ कि आरोपी दीपक पोर्न देखने का आदी है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की हिस्ट्री खंगाली तो इसके सबूत मिले के दीपक ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने से पहले भी पोर्न मूवी देखी और छेड़छाड़ के बाद भी पोर्न मूवी देखी। आरोपी के पिता ने भी कहा कि दीपक ने गलती की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी दीपक ने माफी भी मांगी और अपना जुर्म भी स्वीकार किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories