गुरुग्राम : इलाज के दौरान एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म , केस दर्ज

गुरुग्राम : सदर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन एयर होस्टेस से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वेंटिलेटर पर अचेत अवस्था में दुष्कर्म करने का आरोप अस्पताल के एक कर्मचारी पर लगा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करपूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित महिला ने अपने लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में सदर थाना पुलिस में शिकायत दी। सदर थाना पुलिस में दी शिकायत में 46 साल की महिला ने कहा कि वह एक एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस नौकरी करती है और गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी। यहां एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद उसे 6 अप्रैल 2025 को उसके पति ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला ने शिकायत में कहा कि उसके 6 अप्रैल को वेंटिलेटर पर रहने के दौरान कक्ष में उसके साथ अस्पताल के किसी कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। महिला ने लीगल एडवाइजर की मौजूदगी में पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित की पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर