
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आज भव्य फुलड्रैस रिहर्सल आयोजित की गई। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह होंगे, जो ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
फुलड्रैस रिहर्सल के दौरान डीसी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश की विविधता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी। विद्यार्थियों ने मौसम की परवाह किए बिना अपनी प्रस्तुतियों को आकर्षक बनाने के लिए मेहनत की है। इस बार विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” की गौरव गाथा पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी, जो पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर देगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे:
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थी – कृष्ण लीला
- देव समाज स्कूल के विद्यार्थी – दुपट्टा ड्रिल
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7 के विद्यार्थी – राजस्थानी नृत्य
- शारदा इंटरनेशनल स्कूल एवं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के छात्र-छात्राएँ – हरियाणवी नृत्य
- विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा लेज़र और डंबल शो
इस वर्ष परेड में 10 टुकड़ियां भाग लेंगी, जिनका नेतृत्व एसीपी अभिलक्ष जोशी करेंगे। परेड में गुरुग्राम पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, प्रजातंत्र के प्रहरी, सिविल डिफेंस, एनसीसी सीनियर और जूनियर विंग की टुकड़ियां शामिल होंगी। परेड में बैंड आरटीसी भौंडसी का प्रदर्शन होगा।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचने से पहले, मंत्री श्याम सिंह राणा स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व वीर बलिदानियों के परिजनों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गान के साथ होगा। फुलड्रैस रिहर्सल में एडीसी वत्सल वशिष्ट, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम सपना यादव, डीईओ कैप्टन इंदु बोकन, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।