Gurugram : वेल्डिंग का काम छोड़ बेचने लगा नशा, हेरोइन के साथ काबू

Gurugram : पटौदी में पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 4.31 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर-12 पटौदी निवासी नदीम अवैध रूप से नशीदा पदार्थ बेचता है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पटौदी में रिक्शा स्टैंड के पीछे स्थित एक खाली स्कूल प्लॉट से पकड़ा गया। वहां पर वह नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में था। तलाशी के दौरान आरोपी नदीम के कब्जे से 4.31 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पटौदी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नदीम पेशे से वेल्डिंग का काम करता है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह नशीले पदार्थों की सप्लाई में सक्रिय था। पूछताछ में आरोपी ने नशीला पदार्थ बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब आरोपी के सप्लाई नेटवर्क, खरीद-फरोख्त के संभावित स्रोतों और उन क्षेत्रों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कार्य में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें